उज्जैन में किसानों ने मटर के सही दाम न मिलने पर किया हंगामा

  • 1:37
  • प्रकाशित: दिसम्बर 19, 2020
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के उज्जैन जिले में किसानों (Ujjain farmers) ने मटर के सही दाम न मिलने पर शनिवार को हंगामा किया. किसान उग्र हो गए और उन्होंने मंडी (Mandi chakka jam) में हंगामा किया और कुछ वाहनों में तोड़फोड़ की. आक्रोशित किसानों (farmers) को शांत कराने के लिए तीन थानों की पुलिस मौके पर पहुंची. किसानों का कहना है कि दूसरी जगहों की मटर को 27 रुपये तक दाम मिल रहे हैं. लेकिन उनकी मटर (Peas) को 7 से 12 रुपये में खरीदा जा रहा है. इससे पहले बिहार में गोभी (Cabbage) की कम कीमत को लेकर किसानों ने खेत में ही फसल को नष्ट कर दिया था. Farmers protest

संबंधित वीडियो