अंबाला हाईवे (Ambala Highway) पर ट्रैक्टरों का लंबा रेला (Tractor Rally) लग गया है. ट्रैक्टरों के जरिये किसान 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर मार्च में शामिल होने जा रहे हैं. लुधियाना, फतेहगढ़ साहिब, पटियाला और पंजाब के अन्य इलाकों से किसान दिल्ली की ओर बढ़ रहे हैं. इन किसानों का कहना है कि सरकार को ये तीनों काले कानून (Farm Laws) वापस लेने होंगे. कानूनों को कुछ वक्त तक स्थगित करने की बात उन्हें मंजूर नहीं है. किसानों का यह प्रदर्शन पूरी तरह शांतिपूर्ण रहेगा.