‘रेल रोको आंदोलन’ (Rail Roko Andolan) के दौरान बहादुरगढ़ रेलवे स्टेशन (Bahadurgarh Railway Station) पर गुरुवार को किसानों का अलग अंदाज देखने को मिला. किसान यहां शांतिपूर्ण तरीके से अपना विरोध कर रहे हैं. लेकिन खास बात ये है कि रेलवे स्टेशन पर किसान हाथ ऊपर कर के खड़े हैं और विरोध कर रहे हैं. ऐसा किसान क्यों कर रहे हैं? ये आपके जेहन में सवाल आ रहा होगा. दरअसल, किसान ये बताने की कोशिश कर रहे हैं कि इनके हाथों में कुछ नहीं है. ये खाली हाथ आंदोलन कर रहे हैं. ये पूरी तरह शांतिपूर्ण तरीके से ‘रेल रोको आंदोलन’ (Rail Roko Andolan) कर रहे हैं.