रास्ता रोके जाने की बात पर जब एनडीटीवी के संवाददाता ने किसानों से सवाल किया तो उन्होंने कहा कि लोगों का रास्ता हम नहीं रोक रहे और ना ही हम जनता के खिलाफ हैं. जनता तो हमारे साथ है. सरकार ने ही बैरिकेड्स लगाए हैं. वह ही हमारा रास्ता रोके हैं. बता दें कि किसान आंदोलन के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में दाखिल याचिकाओं पर सुनवाई के दौरान शीर्ष अदालत ने कहा कि वो किसानों के प्रदर्शन करने के अधिकार को स्वीकार करती है और वो किसानों के 'राइट टू प्रोटेस्ट' के अधिकार में कटौती नहीं कर सकती है.