कृषि कानूनों (Farm laws) के खिलाफ आंदोलन के 32 दिन हो चुके हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) जब मन की बात के जरिये देश को संबोधित कर रहे थे, तब किसानों ने ताली और थाली बजाकर विरोध जताया. किसानों ने 29 दिसंबर को बातचीत के एजेंडे में तीनों कृषि कानून और MSP की कानूनी गारंटी को रखा है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal) भी रविवार को सिंघु बॉर्डर पर आंदोलन (Farmers Protest) को समर्थन देने पहुंचे. केजरीवाल गुरु तेग बहादुर मेमोरियल पहुंचे और सरकार से किसानों की बात सुनने की अपील की.