दिल्ली की सीमाओं (Delhi Borders) पर कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन (Farmers Protest) कर रहे किसानों की भीड़ घटती नजर आ रही है. क्या आंदोलन कमजोर पड़ रहा है. किसान नेताओं का कहना है कि एक आवाज देने पर यहां हुजूम इकट्ठा हो जाएगा. उनका कहना है कि 18 फरवरी को रेल रोको आंदोलन होगा. सरकार की जिद के चलते किसान आंदोलन का विकेंद्रीकरण कर इसे हर गांव और पंचायत तक ले जाने का प्लान है. राकेश टिकैत ने महापंचायतों के जरिये समर्थन जुटाने की रणनीति बनाई है. वे हरियाणा, यूपी और देश के अन्य राज्यों में महापंचायत कर रहे हैं.