तीन नए कृषि कानून (Farm Law 2020) के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन (Farmer Protest) आज 70वें दिन में प्रवेश कर चुका है. दिल्ली की सभी सीमाओं (Delhi Border) पर जहां किसान अपनी मांगों के साथ डटे हुए हैं तो वहीं सीमा की दूसरी ओर सीमेंट के बैरिकेड, नुकीले कील और कंटीले तार बिछाए गए हैं. भारी संख्या पुलिस कर्मियों की भी तैनाती की गई है. सिंघु बॉर्डर का हाल देखकर लगता है कि 100 कदम का फासला कई किलोमीटर में बदल गया है. बड़ी बड़ी बैरिकेड और कंटीले तारों के एक तरफ किसान हैं, तो दूसरी तरफ पुलिस. इस दौरान पुलिस ने क्रेन से NH-44 खोलकर बड़े बड़े नुकीलें सरिये भी लगा दिए हैं. आलम ये है कि मीडिया को भी जाने से रोका जा रहा है. NDTV के रिपोर्टर सौरभ शुक्ला को भी 6 किलोमीटर पैदल चलना पड़ा.