पंजाब के कई आढ़ती आयकर छापे और नोटिसों से परेशान हैं. आढ़तियों ने सोमवार से गुरुवार तक (22 से 25 दिसंबर तक) राज्य में मंडियों के बंद कर विरोध प्रदर्शन करने का ऐलान किया है. आढ़ती किसानों के इस आंदोलन का समर्थन कर रहे हैं. संयुक्त किसान मोर्चा ने भी इस कार्रवाई की निंदा की है. वहीं भारतीय किसान यूनियन उग्राहां को बिना पंजीकरण के विदेशों से पैसा लेने को लेकर चेतावनी दी है. संगठन का कहना है कि अगर उसे लिखित में मांगा जाएगा तो वह जवाब देगी.