अगले दौर की वार्ता के पहले केंद्र और किसानों के रुख में नरमी के संकेत नहीं

  • 4:09
  • प्रकाशित: दिसम्बर 28, 2020
केंद्र सरकार और किसानों के बीच बुधवार दोपहर दो बजे वार्ता (Government Invites Farmers For Talks) हो सकती है. अगले दौर की वार्ता में केंद्रीय मंत्री कृषि कानूनों को लेकर किसानों को एक बार फिर समझाने की कोशिश करेंगे. कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा है कि झूठ की दीवार ज्यादा मजबूत नहीं होती और कृषि कानूनों पर सच्चाई सामने आएगी. किसान नेताओं ने भी संकेत दिया है कि उनकी मांग कृषि कानूनों को वापस करने की होगी. कृषि मंत्री ने कुछ किसान संगठनों से मुलाकात भी की. देखना होगा कि छठवें दौर की वार्ता में किसान संगठन और केंद्रीय मंत्रियों के बीच गतिरोध टूटेगा या नहीं. फिलहाल केंद्र और किसान अपने रुख पर डटे हुए हैं.

संबंधित वीडियो