प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने नए कृषि कानूनों (Farm Laws) पर किसानों की आशंकाओं को दूर करने के साथ विपक्ष पर हमला बोला. उन्होंने मध्य प्रदेश के किसानों को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये संबोधित करते हुए कहा कि नए कृषि कानूनों से फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) खत्म होने की बात करना अब तक का सबसे बड़ा झूठ है. MSP जारी है और जारी रहेगी. उन्होंने बताया कि कृषि कानून रातोंरात नहीं लाए गए. पिछले 22 सालों से कृषि सुधारों को लेकर इन पर चर्चा हो रहा है. अर्थशास्त्री, वैज्ञानिक और प्रगतिशील किसानों ने ऐसे सुधारों का समर्थन किया है. लेकिन विपक्ष हैरान है कि जो काम वे नहीं कर पाए, मोदी उन्हें कैसे कर पाया और इसका श्रेय ले रहा है. सभी विपक्षी दलों ने अपने घोषणापत्रों (Manifesto) में कभी न कभी कृषि कानूनों का जिक्र किया. लेकिन अब राजनीतिक फायदे के लिए कृषि कानूनों का विरोध (Farmers Protest) कर रहे हैं.