कृषि कानूनों के विरोध में पुरुषों के साथ ट्रैक्टर चलाती नजर आईं कुलबीर कौर

  • 4:03
  • प्रकाशित: जनवरी 07, 2021
ईस्टर्न पेरीफेरल (Eastern Peripheral way)वे पर गुरुवार को हजारों किसान ट्रैक्टर मार्च (Tractor March) में शामिल हुए. इनमें महिलाएं भी शामिल हुईं, जिनमें पटियाला की कुलबीर कौर भी हैं. कुलबीर (Kulbeer Kaur ) की पति और बेटे की मौत हो चुकी है. कुलबीर दो एकड़ के अपने खेतों में भी कुछ ट्रैक्टर चलाती हैं. कुलबीर का कहना है कि अगर केंद्र सरकार के ये कानून लागू हुए तो उनकी जमीन चली जाएगी. अगर ठेके पर खेती करेंगे तो सब कुछ बर्बाद हो जाएंगे. कुलबीर बचपन में अपने पिता के साथ ट्रैक्टर चलाती हैं.

संबंधित वीडियो