किसान आंदोलन के साथ कृषि कानूनों को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. कल भी इसपर सुनवाई हुई थी. कोर्ट ने इस मामले में जुड़ी याचिकाओं को सूचीबद्ध कर लिया है. कल हुई सुनवाई के दौरान शीर्ष अदालत ने केंद्र सरकार, पंजाब और हरियाणा सरकार को नोटिस भेजा था. अदालत आज दोनों पक्षों को सुनेगी. वरिष्ठ वकील केटीएस तुलसी ने इस बारे में कहा कि किसानों के साथ खिलवाड़ हो रहा था.