किसान आंदोलन का आज 71वां दिन है. दिल्ली पुलिस व अर्द्धसैनिक बलों ने सिंघु, टीकरी और गाजीपुर बॉर्डर पर किलेबंदी की हुई है. बाड़बंदी को लेकर सरकार की आलोचना भी खूब हो रही है. गाजीपुर बॉर्डर पर विपक्षी नेताओं की आवाजाही जारी है. शिरोमणि अकाली दल की नेता हरसिमरत कौर भी आज वहां पहुंचीं. NDTV से बातचीत में उन्होंने कहा, 'हम राकेश टिकैत जी से मिलने नहीं आए थे. एक सांसद होने के नाते दो दिन से लगातार हम पार्लियामेंट में कोशिश कर रहे हैं कि किसानों का, जो हम सबको चुनकर यहां भेजते हैं, हम उनकी बात रख सकें सभा की पटल में लेकिन हमको साफ इंकार कर दिया गया.'