एकता परिषद के नेता पीव्ही राजगोपाल (PV Rajagopal) सरकार से तीनों कृषि कानून (Farm Laws) वापस लेने की मांग कर रहे हैं. उन्होंने सोमवार को रात में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar) से मुलाकात की. अपनी मुलाकात को लेकर उन्होंने NDTV से कहा, 'मैंने कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से मुलाकात की है. हमने कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के संसदीय क्षेत्र मुरैना से किसानों के आंदोलन के समर्थन में एक मार्च शुरू किया था. इसके जरिए हम कृषि मंत्री को यह संदेश देना चाहते थे कि किसानों का आंदोलन पंजाब तक सीमित नहीं है. हमें धौलपुर में रोका गया और आगे बढ़ने की इजाजत नहीं दी गई यूपी पुलिस द्वारा. किसानों का आंदोलन अब एक पैन इंडिया agitation हो चुका है. सरकार को कानून वापस लेने पर विचार करना चाहिए. कोविड-19 की आड़ में कानून बनाने की जो प्रक्रिया शुरू की गई है वह गलत है. संवाद के बिना कानून बनाने के फैसले से लोग बेहद नाराज हैं. किसान आंदोलन गांधी जी के रास्ते पर अहिंसक तरीके से जारी है.
Advertisement
Advertisement