दिल्ली की सरहदों पर चल रहे किसान आंदोलन का आज 58वां दिन है. आंदोलन में बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग भी शामिल हैं. कुछ युवा लड़कियां अपने जज्बों से आंदोलन को नए आयाम दे रही हैं. जहां 25 साल की अमनदीप कौर क्रांतिकारी गीतों से किसानों में जोश भर रही हैं, तो वहीं 23 साल की नवजोत कौर बच्चों को प्रेरणादायी कहानियां सुना रही हैं. लड़कियों की ये कहानियां बताती हैं कि किसान आंदोलन में महिलाओं का योगदान सिर्फ खाना बनाने और साफ-सफाई तक ही सीमित नहीं है.