रियाणा के खनौरी बॉर्डर पर प्रदर्शनकारी किसानों और पुलिस के बीच झड़प में एक किसान की मौत हो गई, जिसके बाद किसानों ने दो दिन के लिए दिल्ली कूच को स्थगित करने का ऐलान किया है. हालांकि किसान नेताओं का कहना है कि इस दौरान प्रदर्शन जारी रहेगा. सरकार के साथ चौथे दौर की बातचीत फेल होने के बाद 21 फरवरी (बुधवार) को किसानों ने पंजाब-हरियाणा के बीच शंभू बॉर्डर और हरियाणा-पंजाब के दातासिंहवाला-खनौरी बॉर्डर से दिल्ली पहुंचने की कोशिश की. इस बीच खनौरी बॉर्डर में हालात बिगड़ गए. किसानों को रोकने के लिए पुलिस ने यहां कई राउंड आंसू गैस छोड़ी. रबर बुलेट्स भी दागे गए. इस बीच, केंद्रीय कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा ने फिर से किसानों को बातचीत का न्योता भेजा है. शंभू बॉर्डर पर किसान मीटिंग में केंद्र के प्रस्ताव पर विचार कर रहे हैं.