केंद्र सरकार से कृषि कानूनों पर वार्ता के एक दिन पहले किसानों ने ट्रैक्टर मार्च (Farmers Tractor March) निकाला. सिंघु बॉर्डर, टीकरी, गाजीपुर, शाहजहांपुर और ढांसा बॉर्डर से निकले किसान कुंडली मानेसर और ईस्टर्न पेरिफेरल हाईवे होते हुए पलवल तक गए. इसे किसानों का बड़ा शक्ति प्रदर्शन माना जा रहा है. किसानों का कहना है यह 26 जनवरी के ट्रैक्टर मार्च का अभ्यास है. अगर केंद्र ने कृषि कानूनों को रद्द नहीं किया तो वे दिल्ली कूच करेंगे और आंदोलन (Farmers Protest) को और आगे बढ़ाएंगे.