कृषि कानूनों के खिलाफ हरियाणा के करनाल जिले के कैमला गांव में किसानों ने जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया है. हालात ये हो गए कि हैं कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को अपना तय कार्यक्रम रद्द करना पड़ा. बता दें कि, रविवार को बीजेपी (BJP) की तरफ से बुलाई गई किसान महापंचायत (Kisan Mahapanchayat) रैली में किसानों और पुलिस के बीच झड़प के बाद राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) ने गांव का दौरा रद्द कर दिया है. मुख्यमंत्री खट्टर को इस कार्यक्रम में किसानों को संबोधित करना था. उनका विरोध करने के लिए वहां हजारों किसान इकट्ठा हो गए थे. पुलिस ने उन्हें तितर-बितर करने की कोशिश की, लेकिन किसान नहीं माने. पुलिस ने उग्र किसानों पर ठंडे पानी की बौछार की और आंसू गैस के गोले दागे हैं. इससे वहां स्थिति तवानपूर्ण बनी हुई है.