टीकरी बॉर्डर पर पक्के मकान तैयार कर रहे किसान, लंबे आंदोलन की तैयारी

  • 2:30
  • प्रकाशित: मार्च 12, 2021
कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन लंबा खिंचता देख किसानों ने अब टीकरी बॉर्डर (Tikri Border)पर पक्के मकान बनाना शुरू कर दिए हैं. कई जगहों पर ईंट और सीमेंट का इस्तेमाल हो रहा है. तो कहीं मिट्टी से ईंट की जोड़ाई की जा रही है.करीब दर्जन भर पक्के मकान बनकर तैयार हैं, जिनकी छत छप्पर की है. ऐसे मकान बनाने को लेकर कोई मौसम का हवाला दे रहा है तो कोई बता रहा है कि जिन ट्रॉलियों में अब तक उनका आसरा था, उसको अब गांव भेज जा रहा है.

संबंधित वीडियो