भारतीय किसान यूनियन की पंजाब इकाई के नेता बलवंत सिंह का कहना है कि वह लाल किले पर नहीं गए थे. उन्होंने कहा कि रैली वाले दिन पुलिस ने जो रूट तय किया था, वे लोग उसी रूट पर थे. जो लाल किले गए, उनपर कार्रवाई हो. बलवंत सिंह ने कहा, 'हमने आज तक एक भी शर्त का उल्लंघन नहीं किया है. दो महीने से आंदोलन चल रहा है, शांतिपूर्वक चल रहा है. जो रोड मैप हमको प्रशासन ने दिया था, उसी रूट पर हम जा रहे थे. जब गड़बड़ होती देखी है, तब अपने घर वापस आ गए.'