सिंघु बॉर्डर (Singhu Border) पर किसान आंदोलन (Farmers Protest) के 24वें दिन भी डटे रहे. किसान लंबी लड़ाई के लिए तैयारी कर रहे हैं, इसके लिए ठंड से बचाने के लिए खाली पड़ी इमारतों में माउंटेन टेट (Mountain Tent) लगाए जा रहे हैं, ताकि उन्हें सुरक्षित रखा जा सके. आनंदपुर साहिब से आए जसविंदर ने कहा कि हमने यहां ट्रॉली में भारी भीड़ देखते हुए टेंट लगाने का यह काम शुरू किया. किसान नेता आंदोलन को लेकर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में सुनवाई के पहले वरिष्ठ अधिवक्ता से सलाह मशविरा भी कर रहे हैं.