कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन गर्मी में भी चल रहा है. किसानों ने गर्मी से बचाव के लिए तैयारी करनी शुरू कर दी है. पक्के मकान के बाद अब किसान बांस के घर भी बना रहे हैं. सिंघु बॉर्डर पर आए किसान और कामगारों ने एक बांस का घर बनाया है, जो 25 फुट लंबा, 12 फुट चौड़ा और 15 फुट ऊंचा है. इसमें 15 लोग आराम से सो सकते हैं. देखिए क्या है खास इस घर में...