ट्रैक्टर परेड हिंसा के बाद किसान संगठनों में फूट

  • 2:56
  • प्रकाशित: जनवरी 27, 2021
26 जनवरी को दिल्ली में किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा के बाद किसान संगठनों में फूट पड़ने लगी है. खबर है कि अखिल भारतीय किसान संघर्ष समिति ने आंदोलन से अलग होने का फैसला कर लिया है. उनका आरोप है कि राकेश टिकैत ने किसानों को लालकिले जाने के लिए उकसाया. संगठन के नेता वीएम सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “हमने लोकल एसपी और एडीएम के साथ मिलकर कई रूट्स चेक किए. फिर जानकारी मिली कि राकेश टिकैत चाह रहे हैं लग रूट करना. उन्होंने तय किया कि हम लालकिले चलेंगे. हम न शहीद कराने आए हैं न पिटवाने आए हैं लोगों को. मैंने पहले भी कहा था जिनकी दिशा अपनी हो, मुद्दों के साथ न हो. मुझे बता देना राकेश टिकैत आपने यूपी के गन्ना किसानों की बात एक बार भी उठाई?”

संबंधित वीडियो