26 जनवरी को दिल्ली में किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा के बाद किसान संगठनों में फूट पड़ने लगी है. खबर है कि अखिल भारतीय किसान संघर्ष समिति ने आंदोलन से अलग होने का फैसला कर लिया है. उनका आरोप है कि राकेश टिकैत ने किसानों को लालकिले जाने के लिए उकसाया. संगठन के नेता वीएम सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “हमने लोकल एसपी और एडीएम के साथ मिलकर कई रूट्स चेक किए. फिर जानकारी मिली कि राकेश टिकैत चाह रहे हैं लग रूट करना. उन्होंने तय किया कि हम लालकिले चलेंगे. हम न शहीद कराने आए हैं न पिटवाने आए हैं लोगों को. मैंने पहले भी कहा था जिनकी दिशा अपनी हो, मुद्दों के साथ न हो. मुझे बता देना राकेश टिकैत आपने यूपी के गन्ना किसानों की बात एक बार भी उठाई?”