संयुक्त किसान मोर्चा (Farmer leaders pc) ने ऐलान किया है कि अपनी मांगों कोे लेकर वह किसान नेता क्रमिक अनशन (Relay Hunger Strike) शुरू करेंगे. देशवासियों से भी किसानों ने अपील की है कि 23 दिसंबर को वे एक वक्त का खाना किसानों के समर्थन में छोड़ें.किसान नेता दर्शनपाल सिंह ने कहा कि छापे डालकर किसानों और आढ़तियों को परेशान बंद करना बंद करे. देश भर में जहां भी कृषि कानूनों के खिलाफ धरने चल रहे हैं. वहां भी यह क्रमिक अनशन (Farmers protest) किया जाएगा. दिल्ली में हर मोर्चे पर 11-11 लोग क्रमिक अनशन पर बैठेंगे.