पश्चिमी उत्तर प्रदेश (West UP) के संभल जिले में कई किसान नेताओं को 50-50 लाख का मुचलका भरने के नोटिस मिले है्. आरोप है कि ये किसान गांव-गांव जाकर किसानों को कृषि कानूनों (Farm laws) पर बरगला रहे हैं. पश्चिमी उत्तर प्रदेश के हापुड़, अमरोहा, संभल जैसे जिलों में भी किसान धीरे-धीरे कृषि कानूनों के खिलाफ लामबंद हो रहे हैं. इसमें तमाम किसान दिल्ली भी पहुंच रहे हैं. किसान नेताओं (Farmers Protest) का कहना है कि न तो वे मुचलका भरेंगे और न ही नोटिस का जवाब देंगे. हालांकि अधिकारियों का कहना है कि 50 लाख रुपये की रकम त्रुटि से अंकित हुई है. असल में यह 50 हजार ही है.