किसानों के आंदोलन के चलते दिल्ली की सीमाओं को पुलिस ने सील किया हुआ है. सिंघु बॉर्डर पर पिछले 2 महीनों से भी ज्यादा समय से किसान मौजूद हैं. आज सिंघु बॉर्डर पर इंटरनेट की सेवा को बहाल कर दिया गया. कुछ सीमाओं पर किसानों को मिल वाली सेवाओं में भी कटौती की गई है. किसान नेता प्रेम सिंह पन्नू ने NDTV से कहा कि सरकार चाहती है कि आंदोलन में कम लोग शामिल हों, लेकिन 26 जनवरी के बाद लोगों की संख्या में बढ़ोतरी ही हुई है. उनसे बात की मुकेश सिंह सेंगर ने.