बिहार में किसानों ने कृषि कानूनों (Farm Laws) के खिलाफ बिगुल फूंक दिया है. राजधानी पटना (Patna Farmers) में गुरुवार से अनिश्चितकालीन धरना शुरू हो गया. अखिल भारतीय किसान महासभा ने यह धरना शुरू किया है. किसान नेताओं का कहना है कि यह विरोध प्रदर्शन दिल्ली की सीमाओं पर सिंघु, टीकरी और गाजीपुर बॉर्डर पर डटे किसानों के प्रति समर्थन है. बिहार के हर जिले में ऐसे ही विरोध प्रदर्शन आय़ोजित किए जाएंगे. जल्द ही मानव शृंखला (Human Chain) बनाकर भी शक्ति प्रदर्शन किया जाएगा.