तृणमूल कांग्रेस सांसद डेरेक ओ ब्रायन (Derek O Brien) ने रामपुर के किसान नवरीत सिंह की मौत का मुद्दा संसद में उठाया. उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस गृह मंत्रालय के अधीन आती है और ऐसे में गृह मंत्री अमित शाह को इसकी जांच करानी चाहिए. डेरेक ने कहा कि वह किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंचना चाहते, लेकिन जांच कराई जाए. टीएमसी सांसद ने कहा कि अगर यह घटना महाराष्ट्र या पश्चिम बंगाल में हुई होती तो कितनी हायतौबा मच जाती. लिहाजा सच का सामने आना जरूरी है.