दिल्ली पुलिस ने 26 जनवरी के दिन हुई हिंसा के दौरान ITO पर एक प्रदर्शनकारी की मौत के बारे में लोगों को कथित रूप से गुमराह करने को लेकर कांग्रेस सांसद शशि थरूर, पत्रकार राजदीप सरदेसाई समेत अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. आईपी स्टेट थाने में केस दर्ज किया गया है. इससे पहले इसी मामले में नोएडा और भोपाल में भी शशि थरूर और 6 पत्रकारों के खिलाफ केस दर्ज किया जा चुका है.