दिल्ली की सीमाओं पर डटे किसानों के आंदोलन के दौरान महिला किसान दिवस मनाया गया. इसमें पंजाब के अलावा अन्य राज्यों से महिलाएं यहां पहुंचीं. बॉलीवुड कलाकार गुल पनाग भी यहां पहुंचीं. उन्होंने कहा कि महिलाएं खेती-किसानी से बुनियादी तौर पर जुड़ी हुई हैं. महिलाओं-बच्चों के आंदोलन से दूर रहने की सुप्रीम कोर्ट की हिदायत पर पनाग ने कहा कि यह पुरुष प्रधान सोच है. आजादी से लेकर अब तक के सारे आंदोलनों में महिलाओं की भागीदारी रहीहै. यह आंदोलन वर्तमान और भविष्य का है. सवाल है कि क्या कानूनों को इसी तरह लोगों की रजामंदी के बिना उन पर थोपा जाएगा.