केन्द्र के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ हरियाणा और उत्तर प्रदेश से लगी दिल्ली की सीमाओं पर ठंड के कहर के बीच प्रदर्शन कर रहे किसान अपनी आगे की रणनीति तय करने के लिए आज बैठक कर रहे हैं. किसान यूनियन उनकी न्यूनतम समर्थन मूल्य सुनिश्चित करने वाले कानून की मांग के लिए बिहार जैसे अन्य राज्यों से समर्थन हासिल करने की कोशिश में लगी हैं. हजारों किसान करीब चार सप्ताह से दिल्ली से लगी सीमाओं पर डटे हैं.