गाजीपुर बार्डर में जहां एक दिन पहले तक पुलिस की कीलबंदी थी वहां अब मिट्टी डालकर फूल लगाने की तैयारी हो रही है. मीडिया के सैकड़ों कैमरे के बीच पहले मिट्टी के डंफर आए फिर फावड़ा लेकर राकेश टिकैत कील की जगह फूल लगाने में जुट गए. पहले कील लगाकर दिल्ली पुलिस ने सुर्खियां बटोरी अब फूल लगाकर राकेश टिकैत. इस बीच, किसान और सरकार अपनी अपनी रणनीति के मुताबिक चल रहे हैं. लेकिन इससे पहले गाजीपुर बार्डर पर दोपहर तक किसान नेता चक्का जाम की रणनीति बनाते रहे. जब NDTV ने राकेश टिकैत से 6 फरवरी को होने जा रहे चक्का जाम के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा, “हम यूपी उत्तराखंड में चक्का जाम नहीं करेंगे बल्कि ज्ञापन देंगे. बाकी देशभर में चक्का जाम चलेगा.”