किसान आंदोलन (Farmers Protest) में महिलाएं (Women farmers) बराबर योगदान दे रही हैं. लंगर से लेकर मंच से भाषण देने और सुनने में महिलाएं पुरुष किसानों से ज़्यादा भागीदारी निभा रही हैं. पटियाला से आईं 41 साल की कुलविंदर कौर ने इस साल फ़सल काटी और बेंच कर जो पैसा मिला उसे लेकर यहां सिंघू आ पहुंची हैं. साइप्रस में नर्स अमनदीप हनीमून जाने के बजाय सिंघू बार्डर पर अपने पति के साथ सुबह से शाम तक झाड़ू लगाती हैं ,पत्तल उठाती है,नालियां साफ़ करती हैं, 70 साल की राजिंदर कौर रोज़ अकेले लंगर के चूल्हे पर बैठ कर डेढ़ हज़ार से ज़्यादा किसानों के लिए रोटियां सेंकती हैं.