किसानों ने यह तय कर लिया है कि वह दिल्ली में 26 जनवरी को ट्रैक्टर परेड (Tractor Parade) निकालेंगे. प्रदर्शनकारी दावा कर रहे हैं कि ये परेड पूरी दिल्ली को जोड़ने वाली बाहरी रिंग रोड पर शांतिपूर्ण तरीके से निकाली जाएगी. इस बीच किसान नेताओं और पत्रकारों समेत 1 दर्जन से ज्यादा लोगों को जो एनआईए (NIA) ने नोटिस दिए हैं, उसकी किसान नेताओं ने निंदा की है. किसान नेता बलदेव सिंह सिरसा ने कहा है कि पहले तो हम हैरान हुए कि यह नोटिस किस कारण हमें मिला, फिर हमें पता चला कि सरकार ने यह नोटिस हम पर दवाब बनाने के लिए भेजा है. क्योंकि हम कृषि कानूनों के खिलाफ लंबे समय से यहां बैठकर आंदोलन कर रहे हैं. वहीं दूसरे किसान नेता राजिंदर सिंह ने कहा कि एनआईए जो किसानों को नोटिस भेज रही है, हम उसकी कड़ी निंदा करते हैं. आखिरी बैठक में यह बात हमने कृषि मंत्री के सामने भी उठाई थी. हमने अभी तय किया है कि कोई भी एनआईए के सामने पेश नहीं होगा, कोई भी नोटिस का जवाब नहीं देगा.