किसान आंदोलन का आज 44वां दिन है. आज एक बार फिर किसानों और सरकार के बीच बैठक होगी. बैठक दोपहर 2 बजे विज्ञान भवन में शुरू होगी. किसान लगातार नए कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग कर रहे हैं, तो वहीं सरकार भी साफ कर चुकी है कि वह तीनों कानून वापस नहीं लेगी. किसानों का कहना है कि चाहें सरकार उन्हें गोली मार दे लेकिन वे लोग बगैर कानून रद्द करवाए यहां से नहीं हटेंगे.