बोनस ना मिलने से नाराज महाराष्ट्र के भिवंडी में किसानों ने इस बार व्यवसायिक धान की खेती करने से इंकार कर दिया है. किसानों का कहना है कि वो सिर्फ खुद के खाने भर ही धान उगायेंगे. मुंबई से सटे भिवंडी में करीब 58000 हेक्टेयर जमीन पर धान की खेती होती है और 75000 क्विंटल के करीब उपज होती है.