किसानों के धरनास्थलों का बदला नजारा, जश्न मनाते नजर आए किसान, हटाए जा रहे तंबू-कनात

  • 4:16
  • प्रकाशित: दिसम्बर 11, 2021
किसानों के चेहरे जश्न में नजर में डूबे नजर आ रहे हैं. दिल्ली की सीमाओं पर साल भर से डटे किसान अब अपने घर लौटने की तैयारियां कर रहे हैं. धरनास्थलों का नजारा अब बदल चुका है, तंबू और कनात हटाए जा रहे हैं. उनकी मांगों को लिखित आश्वासन देकर मान लिया है, जिसके कारण किसान काफी खुश हैं. गाजीपुर बॉर्डर पर किसान अंतिम सभा करेंगे और उसके बाद बताया जा रहा है कि राकेश टिकैत विजय जुलूस के साथ मुजफ्फरपुर के लिए रवाना हो जाएंगे.

संबंधित वीडियो