किसानों (Farmers) ने भारत बंद (Bharat Bandh Today) का आह्वान किया है. केंद्र सरकार से 9 दिसंबर को वार्ता के पहले भारत बंद पर सबकी नजरें होंगी. भारत बंद को 13 राजनीतिक दलों ने भी समर्थन दिया है. जबकि 10 मजदूर संगठनों ने भी इसके पक्ष में आवाज बुलंद की है. किसानों ने केंद्र द्वारा पारित तीन नए कृषि कानूनों (Farm laws) को वापस लेने की मांग की है. हालांकि सरकार इन्हें पूरी तरह खत्म करने के पक्ष में नहीं दिख रही है.