महाराष्ट्र में किसानों का लॉन्ग मार्च मुंबई की तरफ़ लगातार बढ़ रहा है. हालाकि कुछ किसानों की तबीयत भी ख़राब हुई है, लेकिन मार्च जारी है. रास्ते में बड़ी संख्या में किसान उनसे जुड़ते जा रहे हैं. किसान वही मांग कर रहे हैं, जिसको लेकर सिर्फ़ महाराष्ट्र नहीं देश के कई हिस्सों के किसान परेशान हैं. कर्ज़ माफ़ किया जाए, बिजली बिल माफ़ किया जाए, एमएसपी स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों के आधार पर तय हो.आप समझ सकते हैं किसानों की हालत नहीं बदलती और वो कभी लॉन्ग मार्च तो कभी सड़कों पर विरोध प्रदर्शन करते दिखते हैं