कर्जमाफी का वादा करके कांग्रेस ने तीन राज्यों में सत्ता हासिल की लेकिन वादे को पूपी तरह निभाने में कामयाब नहीं हो पाई. नतीजा ये है कि किसान परेशान हैं. बीते एक पखवाड़े में राजस्थान में तीन किसानों ने खुदकुशी कर ली है. 23 जून को श्रीगंगानगर में एक किसान ने जान दे दी. आरोप लगाया कि सरकार ने उसका कर्ज माफ नहीं किया. अब राजस्थान के ही बारां जिले में हजारीलाल गुर्जर नाम के किसान ने यही रास्ता चुना. बताया जा रहा है कि उस पर 90,000 रुपये का कर्ज था. राज्य सरकार की कर्ज माफी का वादा अभी सभी किसानों तक नहीं पहुंचा है.