किसान आंदोलन (Farmers Movement) को लेकर सिंघु बॉर्डर (Singhu Border) पर दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने बॉर्डर को पूरी तरह से सील कर दिया है. ऐसे में लोगों को रास्ते बंद होने की वजह से 15 किलोमीटर ज्यादा सफर तय करना पड़ रहा है. यहां तक कि सिंघु बॉर्डर पर मीडिया को भी नहीं जाने दिया जा रहा है. लेकिन फिर भी किसी तरह NDTV के रिपोर्टर मुकेश सिंह सेंगर ने किसानों तक पहुंचने में कामयाबी हासिल की. किसानों ने NDTV को बताया कि रविवार को यहां इंटरनेट सुविधाएं तो शुरू हो गई है लेकिन अभी भी पानी, शौचालय जैसी बुनियादी सेवाओं के लिए उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. प्रशासन की तरफ से ये सुविधाएं नहीं दी जा रही है और ना ही पहुंचने दिया जा रहा है. ऐसे में काफी मुश्किलों के बीच किसी तरह पंजाब से पानी की टैंकरें पहुंच रही हैं. सबसे ज्यादा दिक्कतें शौचालय और पानी की सुविधा नहीं होने के कारण यहां महिलाओं को रही है.