किसान आंदोलन (Farmers Protest) के 31 दिन पूरे हो चुके हैं, लेकिन केंद्र सरकार औऱ किसानों के बीच वार्ता में बना गतिरोध दूर नहीं हुआ है. वार्ता के केंद्र सरकार के नए प्रस्ताव पर किसान संगठन बैठक कर रहे हैं. इसमें 40 किसान संगठन (Farmers Union) शामिल हैं. इसके बाद संयुक्त किसान मोर्चा के किसान नेता यह ऐलान कर सकते हैं कि कृषि कानूनों के मुद्दे पर केंद्र से आगे वार्ता करनी है या नहीं. किसानों ने पिछले हफ्ते शर्तों के साथ दिए गए वार्ता के प्रस्ताव को ठुकरा दिया था. किसान कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग पर अड़े हैं