संयुक्त किसान मोर्चा (Samyukt KIsan Morcha) के नेता मनजीत सिंह (Manjeet Singh) का कहना है कि 26 जनवरी के आंदोलन के दौरान 6 गुमशुदा लोगों का पता नहीं चल रहा है. सिर्फ दिल्ली सरकार से 115 लोगों की सूची मिली है. मनजीत ने कहा कि जिन लोगों के परिवारों ने हमें फोन किया है, उन्हें खोजा जा रहा है. मनजीत ने कहा कि लाल किला से 40-40 किलोमीटर दूर लोगों को पकड़ा गया है. इंटरनेट (Internet) बंद कर दिया गया है. अगर सरकार अच्छा माहौल तैयार करती है तो आगे बातचीत की जाएगी. किसान नेताओं (Farmer Leaders) ने कहा कि फिलहाल बातचीत का माहौल नहीं दिखता.