महाराष्ट्र में एक किसान दंपत्ति को टमाटर ने करोडपति बना दिया. पुणे की जुन्नर तहसील में एक किसान दंपति ने इसी साल अप्रैल में 12 एकड़ में टमाटर की फसल लगाई थी और ईश्वर गायकर और उनकी पत्नी गायत्री गायकर ने तकरीबन 60 हजार पौधे रोपे थे. इन की फसल काफी अच्छी हुई और देश में कई इलाकों में बाढ पानी और कई और वजहों से टमाटर की काफी कमी पड़ गई है और टमाटर के दाम आसमान छूने लगे हैं. ऐसे हालत में इस किसान दंपति ने 2 करोड़ तीस लाख रुपए की कमाई की अब तक टमाटर बेचकर की है.