कृषि कानूनों पर केंद्र सरकार के रवैये से नाराज एक किसान निरंजन सिंह (Farmer attempts suicide by consuming poison on the Singhu border) ने सिंघु कोंडली बॉर्डर पर जहर खाकर खुदकुशी का प्रयास किया. 65 साल के निरंजन पंजाब के तरनतारन जिले के रहने वाले हैं. सुबह 12 बजे जहर खाने के बाद निरंजन ने अपने साथियों को इसकी जानकारी दी. उन्हें पहले सोनीपत ले जाया गया और फिर पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया गया. उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. निरंजन का कहना है कि सरकार किसानों की बात सुनकर कृषि कानूनों को वापस ले. इससे पहले एक किसान अपनी जान दे चुका है.