गाजीपुर बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे किसानों की तादाद घट रही है. बढ़ती गर्मी और गन्ने की कटाई के चलते किसान अब खेत खलिहान की ओर लौट रहे हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि किसान नेताओं की आगे की रणनीति क्या होगी? गाजीपुर बॉर्डर पर किसान संघर्ष समिति के प्रवक्ता जगतार बाजवा ने कहा कि जो संख्या घट रही है, वो घट नहीं रही बल्कि इसको रणनीति के तहत घटाया जा रहा है. हमें ऐसा लगता है कि सरकार को यह लगता है कि ये आंदोलन सिर्फ बॉर्डर तक केंद्रित है, अब ये आंदोलन, गांव तक, घर तक, खेत खलिहान तक पहुंचे, इसी स्ट्रैटजी के तहत लोगों को घर भेजा जा रहा है ताकि वे अपनी खेत भी कर सकें और गांव के लोगों को समझा भी सकें कि कानून में काला क्या है.