देशभर में 6 फरवरी को किए जा रहे चक्का जाम के बीच मुंबई में भी चक्का जाम किया गया. यहां संयुक्त शेतकरी कामगार मोर्चा ने एनसीपी और समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर चक्का जाम किया और नारेबाजी की. आपको बता दें कि मुंबई के अलावा अन्य राज्यों में भी चक्का जाम किया जा रहा है. लेकिन यहां अन्य राज्यों और दिल्ली के किसान आंदोलन से यहां के किसान आंदोलन में काफी अंतर है. दिल्ली में आंदोलन दौरान मंच से नेताओं को दूर रखा जाता है, जबकि आपने यहां के आंदोलन में देखा होगा कि जब किसान मुंबई के आजाद मैदान में आए थे तब शरद पवार हो या बाला साहेब थोराट हो वो खुद मंच पर मौजूद थे. महाराष्ट्र में जो महाविकास आघाडी है, जिसमें एनसीपी, शिवसेना और कांग्रेस है. उन्होंने किसानों की मांगों का समर्थन किया है. साथ ही उन्होंने कहा था कि महाराष्ट्र में कमेटी बनाई जाएगी, ताकि ये जो कानून है उसे राज्य में लागू न किया जाए.