प्रख्यात कथाकार और साहित्यकार रवींद्र कालिया का निधन हो गया। वो ज्ञानपीठ के पूर्व निदेशक थे और उनके संपादन में कई नए लेखकों ने अपनी पहचान बनाई। उन्होंने साठ के दशक में काला रजिस्टर और नौ साल छोटी पत्नी जैसी कहानियां लिखीं। रवींद्र कालिया 'नया ज्ञानोदय' और 'वागर्थ' जैसी पत्रिकाओं के संपादक भी रहे।