शहीद नायक नीरज राघव के परिजन अंतिम संस्कार न करने पर अड़े

  • 4:24
  • प्रकाशित: अगस्त 26, 2014
जम्मू−कश्मीर में सीमा पार से हुई गोलाबारी में बुलंदशहर का एक और जांबाज़ शहीद हुआ है। शहीद नायक नीरज राघव देवराला के रहने वाले हैं। नीरज जम्मू के अरनिया सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से हुई गोलाबारी में शहीद हुए थे। शहीद नायक नीरज राघव का पार्थिव शरीर अंतिम संस्कार के लिए उनके गांव तो पहुंच चुका है, लेकिन परिवार ने शहीद का अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया है।