गुजरात में पुलिस ने नकली इंडियन प्रीमियर लीग टूर्नामेंट का आयोजन करवा रहे एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है. यह मुकाबलों का सीधा प्रसारण करके रूस के सट्टेबाजों से सट्टा लगवा रहा था. ये मैच "नॉकआउट क्वार्टर फाइनल" में पहुंच गया था. बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) जैसे बड़े टूर्नामेंट की छवि पेश करने के लिए खेत के मजदूरों का भी इस्तेमाल किया गया..